संबल और निर्माण श्रमिकों को मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की अनुग्रह सहायता राशि जिला, जनपद व नगरीय क्षेत्रों में किया गया वर्चुअल प्रसारण

संबल और निर्माण श्रमिकों को मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की अनुग्रह सहायता राशि
जिला, जनपद व नगरीय क्षेत्रों में किया गया वर्चुअल प्रसारण
अनूपपुर। मंगलवार 11 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा कर्मकार मण्डल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने जिला, जनपद तथा ग्राम स्तरीय अमले के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत राज पदाधिकारियों को संबोधित किया। जिला स्तर पर एनआईसी तथा जनपद एवं नगरीय निकायों में कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। एनआईसी कक्ष अनूपपुर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, श्रम निरीक्षक श्रीमती स्नेहा जायसवाल सहित पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ग्रामीण विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों के संबंध में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी भी दी गई।
प्रदान की गई अनुग्रह सहायता राशि
भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से अनूपपुर जिले के मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में पंजीकृत 288 संबल श्रमिकों को 6 करोड़ 44 लाख एवं कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 15 प्रकरणों में 34 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअल लाईव प्रसारण जिले के सभी जनपदों एवं नगरीय निकायों में भी किया गया। जहां लाभार्थी तथा त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।