निरीक्षण पर हुआ खुलासा, आंगनबाड़ी व विद्यालय में बच्चो को परोसा जा रहा हैं गुणवत्ता विहीन भोजन

निरीक्षण पर हुआ खुलासा, आंगनबाड़ी व विद्यालय में बच्चो को परोसा जा रहा हैं गुणवत्ता विहीन भोजन
अनूपपुर। जिले के जैतहरी विकासखंड अंतर्गत नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 4. आंगनबाड़ी केंद्र एवं शासकीय मिडिल स्कूल अमलाई में मध्यान्ह भोजन के अनुसार बच्चों को भोजन नही देने का मामला आया था। जिसको लेकर आज नगर परिषद के दो सभापति खाद्य नागरिक आपूर्ति स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग प्रीति साहू एवं शिक्षा महिला एवं बाल कल्याण विभाग रंजना सोनी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों को गुणवत्ता विहीन खाना दिया जा रहा था। जिसको खाने से बच्चे बीमार भी पड सकते थे। मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण में पाया कि बच्चों को मैन्यू के विपरीत खाना दिया जा रहा था। जो आंगनवाड़ी केंद्र केंद्र एवं शासकीय मिडिल स्कूल में बच्चों को परोसा जा रहा था। उसमें दाल की मात्रा कम थी। इसके साथ ही हरी सब्जी जगह पर आलू की सब्जी दिया गया था। दोनों सभापति ने खुद बैठकर खाना खाया। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में दाल, चावल, सोयाबीन की सब्जी दी गई थी। जबकि मेन्यू के हिसाब से पुलाव, मूंगबड़ी खीर देना था। ऐसे ही शासकीय मिडिल स्कूल में बच्चों जो खीर दी गई थी, उसकी गुणवत्ता काफी खराब थी। पानी वाली सब्जी जो दाल बच्चों को परोसा गया था, उसमे दाल की मात्रा कम थी। शासकीय मिडिल स्कूल अमलाई में गुप्ता मैडम समूह चलाती हैं। रसोईया ने बताया कि उन्हें कम मात्रा में सामान दिया जा रहा है। जिसकी वजह से उन खाने की गुणवत्ता खराब हैं। मेनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं दिया जाना उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता है। मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।