नागरिकों के कल्याण के लिए सरकार लगातार कर रही प्रयास - खाद्य मंत्री श्री सिंह खाद्य मंत्री ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 29 ग्राम पंचायतों को वितरित किए वॉटर टैंकर

नागरिकों के कल्याण के लिए सरकार लगातार कर रही प्रयास - खाद्य मंत्री श्री सिंह
खाद्य मंत्री ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 29 ग्राम पंचायतों को वितरित किए वॉटर टैंकर
अनूपपुर I मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री तथा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त आवंटन से अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 29 ग्राम पंचायतों को जीआई कोटेड वॉटर टैंकर क्षमता 5 हजार लीटर, वॉटर स्प्रिंकलर सिस्टम, वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, फायर फाईटिंग सिस्टम से युक्त टैंकर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्किट हाऊस में समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में वितरित किए। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी, पयारी नं. 01, देवरी, धुरवासिन, अमलई, औढ़ेरा, सकरा, मेड़ियारास, केल्हौरी, बरबसपुर, लतार, पटना, डोंगराटोला, धनगवां पूर्वी, अमगवां, महुदा, जरियारी, छोहरी, पड़रिया, छिल्पा, धनगवां, बम्हनी, खम्हरिया, पड़ौर, बिजौड़ी, खांड़ा, धिरौल, कोलमी, रक्शा ग्राम पंचायतों को वॉटर टैंकर प्रदान किए। इस अवसर पर विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, तहसीलदार अनूपपुर आदित्य द्विवेदी, सीईओ जनपद अनूपपुर सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, सीईओ जनपद जैतहरी बीके मिश्रा, आत्मा गवर्निग बोर्ड के सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, चंद्रिका द्विवेदी, शिवरतन वर्मा, राम नारायण उरमलिया, राजेश गुप्ता, राजा तिवारी उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने वॉटर टैंकर वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति के आवश्यक कार्यों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल से जल की उपलब्धता के कार्य किए जा रहे हैं। जिसका लाभ नागरिकों को बड़े पैमाने पर मिलना भी प्रारंभ हो गया है। परन्तु आपात स्थिति के लिए वॉटर टैंकर की उपलब्धता भी आवश्यक है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार नागरिकों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। वर्ष 2024 तक हर पात्र जरूरतमंद को प्रधानमंत्री आवास की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। सरकार द्वारा खाद्यान्न की व्यवस्था के साथ ही अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तथा विकास के कार्य होने से नागरिकों को बड़े पैमाने पर लाभ भी मिला है।