आज बिसाहू लाल तीस ग्राम पंचायतो को देंगे पानी के टैंकर की सौगात
विधानसभा के चुनावी मैदान में ठोंकी सक्रियता की ताल
अनूपपुर। विगत कुछ दिन पहले अपने होटल में अनौपचारिक चर्चा के दौरान किसी भी हालत में आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में उतरने की बात कहने वाले मंत्री बिसाहू लाल सिंह भले ही बीते 6 महीने शांत रहे हो लेकिन जन सामान्य की प्यास बुझाने एक साथ 30 पंचायतों में टैंकर पहंुचाकर चुनावी मैदान में सक्रियता की ताल ठोंक दी है। जिसके बाद भाजपा की राजनीति में एक बडा भूचाल दिखाई देना शुरू हो गया है। बिसाहू लाल के निजी सहायक महेष साहू से प्राप्त जानकारी के अनुसार परासी, पयारी नंबर 1, देवरी, धुरवासिन, अमलाई, औढेरा, सकरा, मेडियारास, केल्हौरी, बरबसपुर, लतार, पटना, डोंगरा टोला, धनगवां पूर्वी, अमगवां, महुदा, जरियारी, छोहरी, पडरिया, छिल्पा, धनगवां, बम्हनी, खमरिया, पडौर, बिजौडी, खांडा, धिरौल, कोलमी, रक्सा, बकेली ग्राम पंचायतो को पांच हजार लीटर की क्षमता वाला पानी का टैंकर जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख 519 रूपये अनुदान राषि मानी जा रही है।