भविष्य की भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने शासकीय सेवकों ने स्कूलों में दी दस्तक

भविष्य की भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने शासकीय सेवकों ने स्कूलों में दी दस्तक
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को सहयोग व प्रोत्साहन के लिए सोमवार 17 से 19 जुलाई 2023 तक स्कूल स्तर पर भविष्य की भेंट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत एक कालखंड की क्लास लेने तथा विद्यार्थियों को उनकी जरूरत का सामान सहयोग स्वरूप भेंट करने किसी एक विद्यालय में पहुंचकर विभिन्न शासकीय सेवकों ने भविष्य की भेंट कार्यक्रम अंतर्गत शाला में अध्ययनरत बच्चों से रूबरू होकर उन्हें प्रोत्साहित करने सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपसंचालक पशुपालन, जिला उद्योग व व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा स्कूलों में दस्तक देकर विद्यार्थियों को प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया।