विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को विकास पर्व के तहत वितरित किए गए दुधारू पशु 

बैगा परिवारों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक स्वावलम्बी बनाने की पहल 

 

अनूपपुर I विकास पर्व कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पशु पालन विकास योजना के घटक मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राहियों को 20 दुधारू भैसें तथा 04 दुधारू गायें 90 प्रतिशत विभागीय अनुदान एवं 10 प्रतिशत हितग्राही अंशदान में इनकी पसंद अनुसार वितरित कराए गए हैं ।

 

 

योजना में प्रत्येक दुधारू पशु को 4.5 क्विंटल संतुलित पशु आहार 03 माह के लिए प्रदाय किया गया है । वितरित पशुओं को 03 वर्ष के लिए पशुबीमा भी किया गया है । योजना का मुख्य उद्देश्य बैगा हितग्राहियों को कुपोषण से बचाव उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि तथा पशु पालन के माध्यम से स्व रोजगार प्रदान करना है। उक्त पशुओं का वितरण जनपद पंचायत कोतमा के अध्यक्ष  जीवन सिंह, कृषि स्थाई समिति के सभापति  रामजी मिश्रा एवं ग्राम पंचायत साजाटोला के सरपंच एवं उपसरपंच तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न किया गया।  कार्यक्रम में उपसंचालक डा. ए.पी. पटेल तथा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।