खुशियों की दांस्ता लाड़ली बहना योजना की राशि आने से खुश हैं बबिता

खुशियों की दांस्ता
लाड़ली बहना योजना की राशि आने से खुश हैं बबिता
अनूपपुरI मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये लाड़ली बहना योजना आरंभ की और इस योजना से बहनों के खाते में पहली किश्त की एक हजार रूपये की राशि 10 जून को पहुंच गई। खाते में राशि आने से सभी बहनें खुश हैं। अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका की निवासी श्रीमती बबिता पाण्डेय कहती हैं कि यह राशि हमें अपनी घर गृहस्थी चलाने में मददगार होगी, इससे हमारे बच्चों की पढ़ाई लिखाई व जरूरत पड़ने पर दवाई में भी मदद मिलेगी। अब हमें किसी से उधार नहीं लेना होगा। वह मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं।