ब्रेकिंग न्यूज़ प्रकाश चंद पटेल होंगे अनूपपुर के अपर कलेक्टर मध्यप्रदेश शासन ने की पोस्टिंग अनूपपुर I विगत कई महीनों से अनूपपुर जिले में अपर कलेक्टर की का पद हरि कथा आज मध्यप्रदेश शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया है उसी में अनूपपुर जिले को भी मैं अपर कलेक्टर मिले हैं टीकमगढ़ जिले में संयुक्त कलेक्टर के पद पर कार्यरत प्रकाश चंद पटेल को अनूपपुर जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है प्रकाश चंद पटेल के पोस्टिंग के बाद अब अनूपपुर जिले में अपर कलेक्टर का की पदस्थापना हो गई है कार्य व्यवस्था के लिए अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की को अपर कलेक्टर का प्रभार दिया था यह पद अपर कलेक्टर नवनीत धुर्वे के सेवानिवृत्त के बाद खाली हुआ था मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल 462004:: आदेश ::भोपाल, दिनांक 20 जुलाई, 2023 क्रमांक 1/1/4/0032/2023 GAD-2-01 (GAD)- राज्य शासन एतदद्वारा नीचे तालिका के कॉलम -02 में दर्शाए गए राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कॉलम 04 में दर्शाए गये स्थान पर पदस्थ करता है I