आदिवासी समुदाय को अपने लिए खड़ा होना चाहिए - विक्रांत भूरिया 

अनूपपुर / आदिवासी स्वाभिमान यात्रा आदिवासी समुदाय कि आवाज को उठाने के लिए निकाली जा रही है। इस यात्रा का मकसद आदिवासी समाज पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों, आदिवासी समाज को भारतीय संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों का हनन और "जल, जंगल, जमीन" आदिवासी समाज से छीनकर, आदिवासी समाज कि पहचान खत्म करने कि कोशिशों का शांतिपूर्ण विरोध, स्वाभिमान यात्रा के रूप में किया जा रहा है जो कि यह  यात्रा 36 विधानसभाओं से गुजरेगी उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान  युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  डॉ विक्रांत भूरिया ने  कही , इस दौरान  आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  लामू टेकाम, महिला आदिवासी  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  चंद्रा सरवटे,  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह मौजूद रहे, 
 
 प्रेस वार्ता को  संबोधित करते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया  ने  कहा  कि आदिवासी स्वाभिमान यात्रा आदिवासी लोगों के सम्मान और उन्हें महत्त्व देने के उद्देश्य से शुरू कि जा रही है। यह यात्रा हमें आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए खड़े होने और यह सुनिश्चित करने की अनुमति देती है कि उनके साथ सम्मान और समानता का व्यवहार
किया जाए। जिस प्रकार से सीधी में एक आदिवासी नागरिक पर अमानवीय कार्य हुआ वह इंसानियत को तार-तार करने वाला है। यह यात्रा आदिवासी समुदाय की सहायता और समर्थन पर केंद्रित है। प्रत्येक शिक्षित समूह का इरादा अपने अधिकारों के बारे में जागरूकता की गारंटी देना और उचित उपचार सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त, यह यात्रा उन्हें अपने जीवन को बेहतर बनाने और दूसरों से सम्मान अर्जित करने में सहायता करेगी।


 जगह-जगह हुई जन चौपाल

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा को लेकर 21 जुलाई को अनूपपुर पहुंचे युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, व आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  लामू टेकाम ने व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में  22 जुलाई को स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत  ग्राम खाड़ा से बाइक रैली के माध्यम से की गई, जो कि अनूपपुर कलेक्ट्रेट होते हुए सामतपुर तिराहा,  बाजार होते हुए, अमरकंटक तिराहा, इंदिरा तिराहा  पहुंची जहाँ यात्रा को नेताओं  द्वारा  संबोधित किया गया जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी व युवा कांग्रेस के  कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |