सीधी से झाबुआ तक शुरू हुई आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का अनूपपुर जिले में हुआ भव्य स्वागत
युवा कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली, आयोजित की गई स्वाभिमान सभा
अनूपपुर। मध्य प्रदेश में लगातार आदिवासियों के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने आदिवासी स्वाभिमान यात्राश् शुरू की है। इसकी शुरुआत बुधवार 19 जुलाई को सीधी विधानसभा क्षेत्र से हुई। मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और प्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग के अध्यक्ष रामू टेकाम एवं आदिवासी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चंदा सरवटे के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जा रही है। 
22 जुलाई को आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का अनूपपुर जिले में आगमन हुआ। यात्रा की शुरुआत अनूपपुर जिले के ग्राम बकही से हुई, यात्रा के स्वागत के लिए जिला अध्यक्ष गुड्डू चैहान के नेतृत्व में अनूपपुर जिले के सांधा मोड़ से बाइक रैली निकाली गई जहां युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू चैहान, मोटरसाइकिल में बैठकर सांधा मोड़ से अनूपपुर कलेक्ट्रेट, बस स्टैंड, मेन बाजार, रेलवे स्टेशन होते हुए इंदिरा तिराहे में बाइक रैली का समापन किया गया, जहां प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए स्वाभिमान यात्रा से जुड़े उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उसके बाद आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार में दबंगों द्वारा आदिवासी वर्ग पर हो रहे अत्याचार और भाजपा सरकार की आदिवासी विरोधी नीतियों को उजागर करना है, उन्होंने यह भी बताया की यात्रा शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, आलीराजपुर और झाबुआ जिलों की आदिवासी बाहुल 36 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी, यात्रा का समापन झाबुआ में 7 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में होगा। तत्पश्चात यात्रा जैतहरी होते हुए खूंटा टोला के लिए रवाना हुई।