बेसलाईन सर्वे का कार्य करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित 
अनूपपुर। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले कोतमा विधानसभा क्षेत्र के चिन्हांकित 20 मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चिन्हांकित 20 मतदान केन्द्रों के एक-एक मतदान केन्द्रों के 20-20 परिवारों से कम मतदान प्रतिशत के कारणों का बेसलाईन सर्वे का कार्य कालेज के विद्यार्थियों के द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जाने पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्रदाय प्रशंसा पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समारोहपूर्वक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डेय, एसडीएम पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, कोतमा एवं जैतहरी सहित निर्वाचन कर्तव्यों के नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।