बेखौफ घूम रहे दैखल में भैय्या लाल महरा के साथ आत्मघाती प्रहार करने वाले पुलिस बैठी मौन

बेखौफ घूम रहे दैखल में भैय्या लाल महरा के साथ आत्मघाती प्रहार करने वाले पुलिस बैठी मौन
अनूपपुर। थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के जोरा तलबा के आसपास रहने वाले भैय्या लाल महरा पिता रघुवर महरा के साथ गांव के ही सूरज महरा और उसकी पत्नी गायत्री महरा के द्वारा सर पर आत्मघाती प्रहार किया गया था। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बीती 17 जुलाई से चल रहा है। इस मामले की षिकायत लहु लुहान रघुवर महरा के परिजनो के द्वारा थाना भालूमाडा में की गई थी पुलिस ने मारपीट करने वालो के विरूद्ध मारपीट की धारा अंतर्गत अपराध दर्ज किया जबकि रघुवर महरा के सर पर लगी चोंट खुद बता रही कि उस पर आत्मघाती हमला किया गया। आत्मघाती हमला करने वाले बेखौफ होकर गांव में घूम रहे हैं और पुलिस मौन बैठी है जिसकी वजह से भैय्या लाल महरा का परिवार दहषत में अपना जीवन बसर कर रहा है। ऐसे ही मामले भालूमाडा पुलिस के सामने आये जिसमें कार्यवाही न होने के कारण पीडित को अपनी जान गंवानी पडी उसके बाद भी पुलिस क्यों कार्यवाही से परहेज किये हुये है यह तो वही समझ सकती है। लेकिन समय रहते ऐसे मामलो में सजगता पुलिस नही दिखायेगी तो असमय पीडित अपनी जान गंवाते रहेंगे।