ब्योहारी में राहुल गांधी के जनसभा की तैयारियों को लेकर कल आयेंगे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह
अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय सिंह राहुल भैया का अनूपपुर में आगमन हो रहा है। अजय सिंह अगले महीने होने वाले ब्योहारी में राहुल गांधी की आम सभा की तैयारी बैठक के लिए अनूपपुर जिले पहुंच रहे हैं आप 25 तारीख को दोपहर 1.30 जिला कांग्रेस कार्यालय में सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एनएसयूआई युवक कांग्रेस नेताओं सेक्टर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं से बैठक कर अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के हेतु चर्चा करेंगे। सभी पार्टी पदाधिकारियों सभी पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सेक्टर मंडल के सभी अध्यक्षों वरिष्ठ नेताओं विधायक पूर्व विधायक सभी से अपील है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राहुल भैया का स्वागत करें। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुये कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने अनूपपुर जिले के सभी मंडलम, सेक्टर अध्यक्षो से अजय सिंह के आगमन पर स्वागत करने की अपील की है।