गरीब कल्याण के लिए मुख्यमंत्री ने किया ऐतिहासिक कार्य-रामदास पुरी 
विकास पर्व 2023 के तहत विकास कार्यों के किए गए भूमिपूजन और लोकार्पण
अनूपपुर। प्रदेश भर में आयोजित विकास पर्व 2023 कार्यक्रम के तहत जिले की जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत बसखली में 23 जुलाई 2023 को सेक्टर बसखली के अंतर्गत 12 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन का कार्यक्रम विंध्य विकास प्राधिकरण के के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल जनपद अध्यक्ष जीवन सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। किए गए भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम के माध्यम से सेक्टर बसखली के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों को विकास की सौगात मिली। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा पर की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया गया है बच्चों की चिंता करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य के तथा किसानों की चिंता कर किसान सम्मान निधि के रूप में वर्ष भर में किसानों को 12 हजार की राशि दी जा रही है किसानों को बिना ब्याज के कर्ज उपलब्ध कराना एवं उन्हें कर्ज से मुक्ति देने का कार्य सरकार ने किया है समाज में जो परिवर्तन लाने का कार्य किया है वह प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया है लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया नल जल योजना के माध्यम से स्वच्छ पानी घर-घर पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों का उपचार और उनका जीवन बचाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।