विकासखण्ड स्तर पर महिलाओं को मिलेगी सिलाई ट्रेनिंग

रेडी टू ईट के अंतर्गत आंगनबाड़ी के बच्चों को मिलेंगे कोदो के बिस्किट

कलेक्टर ने टीएल बैठक में प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

अनूपपुर I विकास पर्व 2023 के तहत जिले में विकास कार्यों के षिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रम जिला स्तर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही सुनिश्चित हों। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभय सिंह ओहरिया, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने मुख्यालय से वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े। 
    कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने कहा कि आम जनों के हित में विभिन्न अधोसंरचना के कार्यों के शिलान्यास तथा लोकार्पण विकास पर्व 2023 के तहत किए जाने हेतु जिला स्तर से कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। तद्अनुरूप ही निर्देशानुसार कार्यक्रम प्रभावी ढंग से आयोजित किए जांए। उन्होंने बैठक में टीएल पत्रों की समीक्षा करते हुए निर्मित अमृत सरोवर में मत्स्य पालन गतिविधि के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि मत्स्य पालन विभाग अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन गतिविधि संचालित करने के लिए प्रकरणों को तैयार कर स्थानीय स्वसहायता समूहों को लाभान्वित करें। बैठक में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले के चारों विकासखण्डों में महिलाओं को सिलाई मशीन की ट्रेनिंग देने के लिए शासन के निर्देशानुसार आवश्‍यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत न्यायालय के मॉनीटरिंग सेल द्वारा स्वीकृत राहत राशि के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही कर पीड़ितों को राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय को कायाकल्प अभियान के तहत प्राप्त राषि तथा रोगी कल्याण समिति की राशि के उपयोगिता के लिए कार्यों की प्राथमिकता तय करते हुए कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभागों को निर्धारित पैरामीटर के अनुसार निर्धारित अवधि में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए दस्तक अभियान के कार्यों की प्रगति से प्रत्येक तीन दिवस में अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग की पोंड़ी-गजमनी सड़क निर्माण की समीक्षा में कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि रोड मोटरेवल का कार्य कर दिया गया है। जिस पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को स्वयं की गाड़ी चलाकर उसका वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को लाडली बहना योजना फेस-2 के तहत पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए आवश्‍यक व्यवस्थाएं करने तथा विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में आजीविका मिशन की स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत कोदो के बिस्किट की प्रसंस्करण इकाई की स्थापना को प्रोत्साहन देने के लिए रेडी टू ईट कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोदो की बिस्किट की प्रदायगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को हैरीटेज मदिरा यूनिट स्थापना के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिला अग्रणी प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत बैंकों को प्रेषित हितग्राहियों के प्रकरणों पर कार्यवाही कर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को स्कूल बसों सहित यात्री वाहनों के फिटनेस तथा आवश्‍यक दस्तावेज आदि की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री मॉनिट के तहत प्राप्त शिकायतों के लंबित आवेदनों के निराकरण प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय के विषयांकित संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी रखी गई। जिसके तहत सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि बैगा चिन्हांकित 173 ग्रामों तथा प्रधानमंत्री आदर्ष ग्राम योजना के तहत 226 जिले के ग्रामों को विकास कार्यों के लिए आवंटन प्रदाय किया जाना है। जिसके संबंध में उन्होंने जनपदों से प्रस्ताव प्रेषित करने का अनुरोध किया। जिस पर कलेक्टर  आशीष वशिष्‍ठ ने सर्व संबंधित अधिकारियों को कहा कि विकास के प्राथमिकता वाले कार्य ही लिए जांए। जो कार्य किसी अन्य मद या योजना से सम्पादित किए जा सकते हैं, उन्हें कदापि प्रस्ताव में शामिल न किए जांए, जिससे कार्यों में 100 प्रतिशत सेचुरेशन की स्थिति लायी जा सके। उन्होंने शेडो एरिया में संचार सुविधा, विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी आदि के कार्यों को प्राथमिकता में शामिल करने पर बल दिया। बैठक में कलेक्टर ने पौधरोपण की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि एनआरएलएम आजीविका समूह की नर्सरी में तैयार किए गए पौधों का क्रय कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं के पंजीयन के संबंध में कलेक्टर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को विभागीय अधिकारियों से कार्यालय में चर्चा कर पंजीयन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।