मिशन इंद्रधनुष के तहत शत-प्रतिषत टीकाकरण सुनिश्चित हो-कलेक्टर 

जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न

अनूपपुर I कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंतर विभागीय मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिला टास्क फोर्स की बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए के अवधिया, जिला शिक्षा अधिकारी  टी.आर. आर्मो, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर मोहन सिंह श्याम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  सुनील नेमा, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर  धनेश बेलिया, जिला नियमित टीकाकरण डाटा मैनेजर  जय कुमार कहार उपस्थित रहे।
        नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने के लिए मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन 3 चरणों में किया जाना है, जिसमें प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त , दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर एवं तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर को आयोजन किया जाना है। जिसके संबंध में टीकाकरण से वंचित बच्चों को  चिन्हित कर शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के साथ समन्वय के आधार पर मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का संचालन युविन पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाएगा। उल्लेखनीय है भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए जा रहे हैं युविन पोर्टल टीकाकरण के क्षेत्र में एक नई पहल है, उक्त पोर्टल का प्रारंभ मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के साथ किया जा रहा है।