कलेक्टर ने दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

अनूपपुर I कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी यदि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है, तो मतदान अवश्य करें। निर्वाचन के संबंध में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें संबंधित विभाग जागरूकता की गतिविधि लगातार आयोजित करें। उन्होंने ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ की मतदाता शपथ दिलाई।