युवा महोत्सव 2023 का रंगारंग कार्यक्रम सन्पन्न, युवाओं ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा ग्रामीण अचंल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का कर रहा कार्य-श्री रौतेल

युवा महोत्सव 2023 का रंगारंग कार्यक्रम सन्पन्न, युवाओं ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
ग्रामीण अचंल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का कर रहा कार्य-श्री रौतेल
अनूपपुर। नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा 23 जुलाई को स्थानीय होटल सूर्या आडिटोरियम हाल अनूपपुर में पूर्व विधायक एव म.प्र. कोल विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के मुख्य अतिथि में तथा सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर पंचायत डूमर कछार की अध्यक्षता में एवं डाॅ. परमानंद तिवारी जिला संगठक एन.एस.एस. अनूपपुर के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में नगर पंचायत डूमरकछार के पार्षद जितेन्द्र चौहान, एवं रवि सिंह तथा दूरदर्शन समाचार के अजीत मिश्रा की उपस्थिति रही। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केन्द्र की ओर से पुष्पाहार से किया गया। तथा समस्त अतिथियों केा प्रतीक चिन्ह से भी सम्मानित किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश नेहरू युवा केन्द्र संगठन के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. आर.आर. सिंह द्वारा डाला गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील चैरसिया ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवावों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है, तथा युवा वर्ग नेहरू युवा केन्द्र से जुडकर अपने समाज एवं क्षेत्र का विकास पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ करें। मुख्य आतिथि की आसंदी से युवाओं को सम्बोधित करते हुए रामलाल रौतेल ने कहा कि मैं विगत कई वर्षो से नेहरू युवा केन्द्र से जुड़ा हू यही एक संगठन ऐसा है जो सुदूर अंचल मे छिपी हुई ग्रामीण अचंल की प्रतिभाओ को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को आगे बढाने का कार्य कर रहा है हम नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर पूरी टीम को अपनी ओर से शुभकामनायें एवं धन्यवाद प्रेषित करता हूॅं। विशिष्ट अतिथि डाॅ. परमानंद तिवारी ने भी उपस्थित युवाओ को संबोधित किया। इस युवा महोत्सव में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मुकेश बसंल एवं साथी कोतमा की टीम, द्वितीय स्थान पर नीतू सोनी एवं साथी अनूपपुर की टीम रही तथा तृतीय स्थान पर जागृति सिह एवं साथी सिवनी की टीम रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वैशाली सिंह, द्वितीय स्थान पर प्रियांशु अग्रवाल, तृतीय स्थान पर ऐश्वर्या सिंह रही। युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजना शर्मा, द्वितीय स्थान पर आंचल गुप्तां, तृतीय स्थान पर पर सेजल गुप्ता रहीं। युवा लेखक कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपक विश्वकर्मा, द्वितीय स्थान पर साक्षी मिश्रा, तृतीय स्थान पर अभिषेक श्रीवास्तव रहें। मोबाईल फोटो ग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किशन आर्मो, द्वितीय स्थान पर संजू यादव, तृतीय स्थान पर आशीष गुप्ता रहे। निर्णायक के रूप में डाॅ. परमानंद तिवारी जिला संगठक एन.एस.एस, डाॅ. ष्वेता श्रीवास्तव स.प्रा., जितेन्द्र शर्मा संगीत शिक्षक, अनिल विश्वकर्मा संगीत शिक्षक, डाॅ. गीतेश्वरी पाण्डेय स.प्रा., डाॅ. तरन्नुम सरवत स.प्रा., डाॅ. विजेन्द्र सिह स.प्रा., डाॅ. राकेश सिह, सुभजीत कुशवाहा फोटोग्राफर, सुनील शर्मा फोटोग्राफर, सुशील पुटटा, प्रमोद विश्वकर्मा, दयानंद सोधिया, अजय सोधिया, महेश प्रसाद नापित, द्वारा निर्णायक के रूप में अपनी उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम के अंत में समापन समारोह में सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र की ओर से सभी सम्मानित निर्णायक मण्डल के सदस्य गणों तथा उपनिदेशक डा. आर.आर. सिंह के करकमलों से प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रतिभागियों को वितरित कराये गए। तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विजेता प्रतिभागियों की पुरुष्कार की राशि विजेता प्रतिभागियों के खाते में सीधे टी.एस.ए. के माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय अनूपपुर द्वारा भेजी जावेगी। धन्यवाद ज्ञापन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चैहान द्वारा ज्ञापित किया गया। राष्ट्रगान के गायन से कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मेे महेन्द्र यादव, दिनेश विश्वकर्मा, षानि पटेल, शुभम शुक्ला, कृष्णानु श्रीवास्तव, कुलदीप गुप्ता, प्रकाश कुशवाहा, अजु राठौर ने सहयोग प्रदान किया।