अनूपपुर व कोतमा महाविद्यालय में नव मतदाताओं से पंजीयन कराने संवाद कर अधिकारियों ने किया आव्हान

अनूपपुर व कोतमा महाविद्यालय में नव मतदाताओं से पंजीयन कराने संवाद कर अधिकारियों ने किया आव्हान
अनूपपुर I शासकीय अग्रणी तुलसी महाविद्यालय अनुपपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एसडीएम अनूपपुर सुश्री दीपखिखा भगत तथा तहसीलदार आदित्य द्विवेदी ने तथा कोतमा महाविद्यालय में एसडीएम मायाराम कोल ने विद्यार्थियों से रू-ब-रू होकर संवाद किया और नव मतदाताओं से मतदाता सूची में स्वयं का पंजीयन कराने और अपने परिवार या पड़ोस के ऐसे सदस्य जिनका अभी तक मतदाता सूची में पंजीयन नही है और उनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं, तो उन्हें पंजीयन करवाकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने के साथ ही सभी को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने मतदाता सूची में पंजीयन कराने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी भी दी।