नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश तथा ड्रेनेज की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए-कलेक्टर कलेक्टर ने की स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तैयारियों की समीक्षा अनूपपुर सीएमओ नही प्रस्तुत कर पाए जानकारी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी

नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, प्रकाश तथा ड्रेनेज की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए-कलेक्टर
कलेक्टर ने की स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तैयारियों की समीक्षा
अनूपपुर सीएमओ नही प्रस्तुत कर पाए जानकारी, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
अनूपपुर I नगरीय क्षेत्रों की साफ-सफाई, प्रकाश तथा ड्रेनेज की व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जांए। नगर की साफ-सफाई व्यवस्था में नागरिकों का सहयोग प्राप्त किया जाए तथा जनजागरूकता कर लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जाए। स्वच्छता कर्मचारियों की ड्यिूटी तीन शिफ्ट में लगाकर नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में भाग ले रहे नगरीय निकाय अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, जैतहरी, पसान और अमरकंटक के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में संबंधित नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा उपयंत्री उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए जिले के 6 नगरीय निकायों की व्यवस्थाओं का पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से समीक्षा की। नगरीय निकाय अनूपपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का प्रस्तुतिकरण की तैयारी तथा कार्यों की जानकारी नही होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने सीएमओ अनूपपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में किए गए कार्यों के संबंध में आवश्यक जानकारियों का प्रस्तुतिकरण एक सप्ताह उपरांत समक्ष में करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ को नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का नियंत्रण सुनिष्चित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने रात्रिकालीन स्ट्रीट लाईट का विशेष ध्यान रखने, खरपतवार को हटाने, होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने, अवारा मवेशियों के सड़क पर घूमने के रोकथाम तथा पॉलीथीन बैन की प्रभावी कार्यवाही करने, धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई रखने तथा समुदाय के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने, तालाबों को क्लीन रखने, स्वच्छता के संबंध में सिटीजन फीडबैक प्राप्त करने, स्वच्छता कर्मियों को सामग्री की उपलब्धता तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के मानक के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही घर-घर कचरा कलेक्षन में लगे वाहनों की स्थिति मानक अनुरूप होने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के सभी पैरामीटर के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जांए।
कलेक्टर ने सौन्दर्यीकरण, कचरा प्रसंस्करण, एमआरएफ सेन्टर तथा कबाड़ से कमाल, ट्रिपल आर के संबंध में भी जानकारी ली गई।