शुक्रवार 28 जुलाई को कलेक्ट्रेट में आयुक्त निःशक्तजन लेंगे एडव्होकेसी बैठक

अनूपपुर I  आयुक्त निःशक्तजन मध्यप्रदेश  संदीप रजक की अध्यक्षता में 28 जुलाई 2023 को कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में दोपहर 12 बजे से समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ एडव्होकेसी बैठक का आयोजन किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उपसंचालक सामाजिक न्याय ने सभी कार्यालय प्रमुखों से आवश्यक जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने की अपील की हैं।