राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रदेश की टीम मे जिले के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने निभाई सक्रिय भूमिका

राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रदेश की टीम मे जिले के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने निभाई सक्रिय भूमिका
हरियाणा हिसार में आयोजित शिविर से भाग लेकर अनूपपुर लौटे विद्यार्थी
अनूपपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर अनूपपुर जिले के महाविद्यालयीन 4 छात्र-छात्राएं शिविर में सक्रिय सहभागिता उपरांत वापस आ गए। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा के हिसार में स्थित चैधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया गया था। इस शिविर में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक सत्यम केशरवानी, कुसुम केवट एवं करिश्मा राठौर तथा शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के दल नायक मोहन सिंह ने सहभागिता की। कार्यक्रम में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिक्षेत्र से कुल 4 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभगिता किया। सभी प्रतिभागियों को अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा परिक्षेत्र डॉ सी एम तिवारी, जैतहरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एस वाटे, जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी सहायक प्राध्यापक विनोद कोल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।