जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कविता सिंह का सेवानिवृत्ति और विदाई समारोह किया आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुश्री कविता सिंह का सेवानिवृत्ति और विदाई समारोह किया आयोजित
अमरकंटक- आज 31 जुलाई 2023(सोमवार) को जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरकंटक, अनूपपुर की प्राचार्या सुश्री कविता सिंह का सेवानिवृत्ति और विदाई समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के बैंड टीम एवं स्काउट्स गाइड्स के साथ प्राचार्या महोदया का भव्य स्वागत विद्यालय के सभागार में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एके शुक्ला ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया, इस के उपरांत विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती रेनू मर्सकोले ने शाल तथा श्रीफल से मैडम का अभिनंदन किया। प्राचार्या महोदया ने नवोदय विद्यालय समिति में अपनी सेवाएं जवाहर नवोदय विद्यालय नरसिंहपुर से सन् 1990 से आरंभ किया था। जवाहर नवोदय विद्यालय, अमरकंटक में प्राचार्या महोदया ने अपनी सेवाएं 2008 से 2023 तक प्रदान किया। इन 15 वर्षों के दौरान विद्यालय में अनेक क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वरचित कविताओं पाठन किया एवं विचारों को व्यक्त किया । विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए जिसमें श्रीमती मुक्ता सरीन, विनोद चौहान, प्रवीण सिंह, कमलेश देवकते, मो. बाहिद शेख एवं डी. एस. सेंगर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्या महोदया का उद्बोधन भी अत्यंत भावुक एवं प्रेरणादायक था। अमरकंटक नगर क्षेत्र से दो प्रबुद्ध नागरिक मुन्नू पांडे एवं श्रवण उपाध्याय ने भी उपहार देकर प्राचार्या महोदया का सम्मान किया । इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक आर. के. झा के द्वारा किया गया ।