सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

निर्वाचन तैयारियों को सुव्यवस्थित कराने अभी से जुटें-कलेक्टर
सेक्टर अधिकारी बीएलओ के माध्यम से 2 से 6 अगस्त तक कराएं मतदाता सूची का वाचन
सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
अनूपपुर I विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन प्रबंधन के दायित्वों का निर्वहन सभी सेक्टर अधिकारी सुनिश्चित करने के लिए अभी से अपने क्षेत्रों का पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त भ्रमण कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार कार्यों को सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़, कोतमा, अनूपपुर के सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर अजीत तिर्की, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डेय तथा पुष्पराजगढ़, कोतमा, अनूपपुर के सभी सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने सेक्टर अधिकारियों को 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 6 अगस्त तक मतदाता सूची का वाचन, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, मतदान केन्द्र में इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता तथा मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित कर मतदाताओं को अपने मत का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए।