स्वीप की गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त

अनूपपुर I  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला अंतर्गत स्वीप की गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले के 79 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कैम्पस एम्बेसडर नियुक्त किया है। कैम्पस एम्बेसडर विद्यालय एवं संबंधित ग्राम में स्वीप की गतिविधियां जैसे रैली, भाषण, वाद-विवाद, निबंध, सामूहिक नृत्य-नाटिका, दीवार लेखन इत्यादि के साथ ही मतदाता सूची में जिन युवाओं के नाम नही जुड़े हैं और वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करेंगे।