क्रीड़ा परिसर अमरकंटक के बालक-बालिका छात्रावास का कलेक्टर व जिपं. सीईओ ने लिया जायजा

छात्रावास भवन के मरम्मत कार्य को प्रारंभ करने तथा शत-प्रतिशत दाखिला के संबंध में दिए निर्देश 
 
अनूपपुर I कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विगत दिवस क्रीड़ा परिसर अमरकंटक के बालक एवं बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त  एस.के. बाजपेयी, नगर परिषद अमरकंटक के सीएमओ  चैन सिंह परस्ते, प्राचार्य श्रीमती अनुजा मिश्रा, छात्रावास अधीक्षक सुश्री संगीता दीन उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने क्रीड़ा परिसर अमरकंटक के बालक एवं बालिका छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए छात्र-छात्राओं से छात्रावास में प्राप्त हो रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। छात्राओं ने कलेक्टर को खेल मैदान के समतलीकरण कराने तथा ट्रैक शूट उपलब्ध कराने की मांग की गई। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित नगरपालिका सीएमओ को खेल मैदान के समतलीकरण का कार्य बरसात के बाद कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को छात्रावासी बच्चों के लिए लाईब्रेरी की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रीड़ा परिसर अमरकंटक के बालक एवं बालिका छात्रावास भवन के स्वीकृत मरम्मत कार्य को तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश देते हुए कार्य के दौरान सावधानी रखने तथा विद्यार्थियों को अलग रूम में शिफ्ट करने के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास में उपलब्ध सीट के अनुरूप दाखिला अब तक नही होने पर नाराजगी जताई गई तथा सहायक आयुक्त को 10 अगस्त तक शत-प्रतिशत बच्चों के दाखिला के संबंध में निर्देश दिए गए।