कोतमा उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली 

अर्हताधारी युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदाताओं से मतदान करने की गई अपील 

अनूपपुर I भारत निर्वाचन आयोग के निर्देष पर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के उपरांत 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संषोधन के आवेदन लिए जा रहे हैं। जिसकी जनजागरूकता के लिए शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन 2023 में अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. कोतमा के प्राचार्य श्री आर.के. मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली में विद्यालयीन शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन के नारे लगाए।