जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

स्वास्थ्य पैरामीटर के अनुरूप आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं-कलेक्टर
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने की स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
अनूपपुर I जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य योजनाओं की मॉनीटरिंग आवष्यक है। जिससे स्वास्थ्य पैरामीटर के लाभ आमजन को बेहतर ढंग से प्राप्त हो सकें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए व्यक्त किए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. अवधिया, सिविल सर्जन डॉ. एस.आर. परस्ते, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. सोनी, महिला बाल विकास विभाग के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों के जिला प्रभारी, बीएमओ तथा स्वास्थ्य स्टॉफ के कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए गर्भवती महिलाओं तथा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पैरामीटर के अनुसार जांच सुनिश्चित करने तथा एएनसी पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को मैदानी भ्रमण कर परिणाममूलक कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने एनआरसी में शत-प्रतिषत भर्ती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग आपसी समन्वय से कार्यों को सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने एएनसी जांच और उपचार की स्थिति में सुधार लाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि एक पखवाड़े में मैदानी स्थिति सुधार लाएं। एक पखवाड़े पष्चात् पुनः इसकी समीक्षा की जाएगी। प्रगति नही मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी। बैठक में जिले के सभी डिलेवरी प्वाईंट को क्रियाशील करने तथा आवष्यक सुविधाओं की वृद्धि के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय के शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नवजात शिशुओं के बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेफर केसों का परीक्षण किया जाए और उसके अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए। उन्होंने बैठक में सही ढंग से जानकारी नही प्रस्तुत करने पर सिविल सर्जन पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने तथा उसके फालोअप के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मोबाइल हेल्थ टीम के मैदानी क्षेत्र में भ्रमण की सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने तथा बच्चों के स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के कार्य की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को देने के साथ ही विद्यालयीन स्वास्थ्य परीक्षण का प्रमाण पत्र विद्यालय प्रबंधन से प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पिछले 2 सालों में किए गए स्वास्थ्य परीक्षण वाले 20 विद्यालयों के 5-5 बच्चों का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 10 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के क्रियान्वयन का परीक्षण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सिकलसेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सिकलसेल स्क्रीनिंग को संस्थागत करने के साथ ही दस्तक अभियान के अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे कार्य के साथ ही मैदानी स्तर पर सिकलसेल एनीमिया का शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग की जाए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए स्कूलों एवं आंगनबाड़ियों में महिला बाल विकास एवं शिक्षा विभाग से समन्वय कर नेत्र परीक्षण करने के निर्देश दिए गए।