सुरक्षित परिवहन, पार्किंग तथा आवष्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश

सीएम के 9 अगस्त को अनूपपुर प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली मैदानी अमले की बैठक
सुरक्षित परिवहन, पार्किंग तथा आवष्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिए निर्देश
अनूपपुर I मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 9 अगस्त को अनूपपुर जिले के प्रवास को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम में नागरिकों तथा लाभार्थियों के सहभागिता के संबंध में अनूपपुर, कोतमा तथा पुष्पराजगढ़ में राजस्व, ग्रामीण विकास तथा महिला बाल विकास के अधिकारियों तथा मैदानी अमलों के साथ शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। अनूपपुर के एकलव्य विद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नागरिकों तथा लाभार्थियों के कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बसों तथा फोर व्हीलर से लाने एवं ले जाने तथा आने वाले सभी सहभागियों के सुरक्षित परिवहन के संबंध में दिशानिर्देश दिए। बैठक में नवागत अपर कलेक्टर सी.पी. पटेल, एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.एम. मिश्रा, जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, आरआई, पटवारी, पीसीओ, सचिव, जीआरएस सहित महिला बाल विकास विभाग का अमला उपस्थित था।
बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कार्यक्रम में आने वाले सहभागियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने तथा वाहन की पार्किंग, वाहन के निर्धारित क्षमता के अनुसार ही लोगों को लाने, वाहन के फिटनेस की उपलब्धता, वाहन चालक नशे की हालत में न होने के साथ ही शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों के उपस्थिति के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर आयोजन को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका के निर्वहन की अपेक्षा व्यक्त की गई। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार तथा नगरीय क्षेत्र के धारणाधिकार हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण मौके पर लेआउट के साथ कार्यक्रम के दौरान ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए आयोजन को सफल बनाने के प्लान अनुसार सभी कार्यवाहियां सुनिश्चित की जांए। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समन्वय कर लक्षित लोगों की सहभागिता तथा कार्यक्रम की व्यवस्था की प्लानिंग अनुसार कार्यों की सुचारू मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए।