घेराव में जाएंगे अनूपपुर उमरिया शहडोल से सैकड़ो कार्यकर्ता

ब स पा के राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर आकाश आनंद के नेतृत्व में राजभवन का होगा घेराव
घेराव में जाएंगे अनूपपुर उमरिया शहडोल से सैकड़ो कार्यकर्ता
अनूपपुर - मध्यप्रदेश में भाजपा के साशन काल मे आदिवासी दलित पिछड़ों एवम मुसलमानों के साथ लगातार हो रहे अन्याय अत्याचार बलात्कार उत्पीड़न एवम अमानवीय कृत्य एवं बे तहासा बढ़ती मंहगाई के विरोध में बहुजन समाज पड़ती द्वारा 09 अगस्त 2023 को पैदल मार्च कर राज्यपाल महोदय का घेराव कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।उक्तासय की जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवम उमरिया अनूपपुर जिले के प्रभारी खुर्शीद अहमद ने बताया कि समूचे मध्यप्रदेश में भा ज पा के शासन में आदिवासी दलित पिछड़ा वर्ग एव मुसलमानों के साथ आए दिन अन्याय अत्याचार उत्पीड़न एव अमानवीय कृत्य महिलाओं बच्चियों के साथ बलात्कार सामूहिक बलात्कार हो रहा है शिवराज सरकार में अपराधी बे खौफ है अपराधियों के हौसले बुलंद है जिसको ले कर बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा 09 अगस्त 2023 को भोपाल स्थित 02 नम्बर स्टॉप डॉ अम्बेडक जयंती स्थल से पैदल मार्च कर राज भवन पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन राज्यपाल महोदय को दिया जाएगा । ब स पा नेता श्री अहमद ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर आकाश आनंद व राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम प्रदेश के अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल प्रदेश प्रभारीगण श्रीकांत जी मुकेश अहिरवार जी बालकिसान चौधरी सुनील बघेल रमेश डावर व सभी ज़ोन प्रभारी, जिलाप्रभारी जिलाध्यक्ष जिला कमेटी विधानसभा कमेटी के पदाधिकारीगण उक्त कार्यक्रम में भाग लेंगे ।श्री अहमद ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने उमरिया एवम अनूपपुर जिले के सभी पदाधिकारी कार्यकार्याओं भारी मात्रा में भोपाल जाएंगे और आम नागरिकों से अपील है कि भारी मात्रा में राजभवन के घेराव में पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाए !