सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर16 से 26अगस्त तक होगा स्नेह यात्रा का आयोजन

सामाजिक समरसता के उद्देश्य को लेकर16 से 26अगस्त तक होगा स्नेह यात्रा का आयोजन
अनूपपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अनूपपुर जिले में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक स्नेह यात्रा का आयोजन किया जायेगा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय ने बताया कि जातिगत वैमनस्य को समाप्त कर सामाजिक जीवन में एकात्म के भाव को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से निकाली जा रही स्नेह यात्रा में पूज्य साधु-संतो के सान्निध्य में सामाजिक समरसता स्थापित करने तथा सामाज को विखण्डित करने वाली शक्तियों के विरुद्ध ऊंच-नीच से परे जातियों के एकीकरण के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मंशानुरूप स्नेह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ 16 अगस्त से निकाली जायेंगी।अनूपपुर जिले में यह यात्रा फलाहारी आश्रम अमरकंटक से जगद्गुरु रामानंद राजराजेश्वराचार्य रुक्मणि पीठ विदर्भ (मौली सरकार)की अगुवाई में प्रारंभ होकर चारों विकाशखण्ड में भृमण के अनूपपुर नगर में समाप्त होगी।