ग्रामीणों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर दिया एकजुटता का संदेश पुष्पराजगढ के दस गाँवों में तीसरे दिन हुई स्नेह यात्रा में संतों की स्नेह वर्षा

ग्रामीणों की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर दिया एकजुटता का संदेश
पुष्पराजगढ के दस गाँवों में तीसरे दिन हुई स्नेह यात्रा में संतों की स्नेह वर्षा
अनूपपुर I जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र पुष्पराजगढ के लगभग दस गाँव में सामाजिक समरसता के भाव को पुष्ट करने के लिये स्नेह यात्रा के तीसरे दिन स्नेह यात्रियों का जत्था जब यहाँ पहुंचा तो ग्रामीणों में व्यापक उत्सुकता का भाव देखा गया। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के कुशल निर्देशन में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा की अगुवाई में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला अनूपपुर के द्वारा यात्रा निकाली जा रही है।
अमरकंटक के सुप्रसिद्ध फलाहारी आश्रम के अनंत विभूषित जगत् गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य ( माउली सरकार ) द्वारा यात्रा के अलग - अलग पड़ाव पर स्थानीय लोगों को जाति पंथ , वर्ग भेद के विरुद्ध मजबूती से खड़े होकर राष्ट्र प्रथम की भावना को पल्लवित करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। यात्रा के तीसरे दिन नेउसा, घुई दादर, दमेहडी, कोयलारी, देवरी, लमसरई, बम्हनी, गिरारी, लखौरा, धीरु टोला में मुख्य वक्ता माऊली महाराज के साथ पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरासिंह श्याम, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, ब्लाक समन्वयक फत्ते सिंह के साथ नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों के लोग, परामर्शदाता और अन्य समाजसेवी संगठनों के लोगों के बीच ग्रामीणों की कलाई पर कलावा ( रक्षा सूत्र ) बांध कर समाज और देश की एकजुटता और मजबूती के लिये स्नेह ,प्रेम बांटने ,साथ - साथ रहने का संकल्प दिलाया। इसके साथ ही लोगों को सामाजिक समरसता भोज के प्रतीक स्वरुप प्रसाद वितरित किया गया।