हम सब एक हैं उद्घघोष के साथ किया गया स्नेह यात्रा मे पौधे का रोपण सकरा सहित विभिन्न ग्रामों मे दिया गया समरसता का संदेश

हम सब एक हैं उद्घघोष के साथ किया गया स्नेह यात्रा मे पौधे का रोपण
सकरा सहित विभिन्न ग्रामों मे दिया गया समरसता का संदेश
अनूपपुर I मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के मंशानुरूप मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही स्नेह यात्रा समाज में वैमनस्यता के भाव को समाप्त करने के लिए सभी को एक करने के लिए चलाई जा रही है स्नेह यात्रा के माध्यम से संत समाज यह जिम्मेदारी उठाने का बीड़ा उठाया है उक्त आशय के विचार स्नेह यात्रा के आज ग्राम सकरा पहुंचने पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जगतगुरु राजराजेश्वरानंद माउली सरकार द्वारा व्यक्त किए गए स्नेह यात्रा जमुड़ी, दुलहरा, पिपरिया, पंगना, गौरेला, खोलाड़ी, झाईंताल, गोबरी होते हुए सिवनी में समाप्त हुई। स्नेहा यात्रा कार्यक्रम के दौरान जाति पाति कुछ ना होए ,हरि का भजे हरि का होए, ऊंच-नीच की करो विदाई, हम सब हैं भाई भाई ,जात पात की करो विदाई, हम सब हैं भाई भाई , हम सब एक हैं के गगनभेदी नारे लगाए गए स्नेह यात्रा के पड़ाव के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान गौरेला व झाईंताल में स्नेह रूपी पौधे का रोपण किया गया व सामाजिक समरसता का भोज आयोजित कर एकता का संदेश दिया गया। जगदगुरू राज राजेश्वरानंद माउली सरकार द्वारा यात्रा का नेतृत्व किया जा रहा है। विगत दिवस पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम देवरी में स्नेह यात्रा के पहुंचने के अवसर पर जनजातीय समुदाय द्वारा प्रस्तुत शैला नृत्य मैं स्वयं सहभागी बने। इस दौरान उनके साथ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, परामर्शदाता अंशु केसरवानी, बब्बू चंद्रवंशी, जाग्रत सिंह भी उपस्थित रहे।