लाडली बहना योजना के नवीन हितग्राहियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 21 अगस्त को

लाडली बहना योजना के नवीन हितग्राहियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 21 अगस्त को
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना 2.0 में 20 अगस्त 2023 आवेदन की अंतिम तिथि नियत होने पर अहर्ता धारी महिलाओं ने आवेदन भरे महिलाओं को उनके अपने ही गांव में आवेदन भरने के लिए कलेक्टर एवं जिला पंचायत के सीईओ के मार्गदर्शन में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई थी।
लाडली बहना योजना फॉर्म से जुड़ी जरूरी जानकारी
नवीन हितग्राहियों के लिए अंतिम सूची जारी करने की तिथि 21 अगस्त, 2023। अंतिम सूची पर दावे आपत्ति-21 से 25 अगस्त, 2023 तक। दावे-आपत्तियों पर जांच और निराकरण की तिथि-26 से 29 अगस्त, 2023। अंतिम सूची जारी करने की तारीख-31 अगस्त, 2023। स्वीकृति पत्रों का वितरण-1 सितंबर से 3 सितंबर, 2023 तक। राशि का वितरण 10 सिंतबर, 2023 से किया जाएगा। आगामी महीनों में भुगतान के लिए नियत तिथि-हर महीने की 10 तारीख को।