आयुष्मान कार्ड के हितग्राहियों के ई-केवायसी कार्य के लिए बुधवार को ग्राम पंचायतों में लगेंगे विशेष कैम्प

कोदो राईस एवं कोदो कुकीज का हाट बाजारों में करें विक्रय

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश 

अनूपपुर I कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के ई-केवायसी कार्य को करने के लिए आगामी बुधवार को विशेष कैम्प ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सीपी पटेल, एसडीएम कोतमा  अजीत तिर्की, एसडीएम पुष्पराजगढ़  दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 
बैठक में लाडली बहना योजना 2.0 के तहत नवीन आवेदनों के संबंध में जानकारी ली गई। विभागीय अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 4500 से अधिक नए आवेदन महिलाओं द्वारा किए गए हैं। बैठक में जिले में चिन्हित किए गए 78 जर्जर स्कूल भवनों के डिस्मेंटल की कार्यवाही प्राथमिकता में करने के निर्देश दिए। बैठक में ग्रामीणों के आजीविका के लिए हैरीटेज मदिरा प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना के लिए बैठक आयोजित करने तथा आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे स्वसहायता समूह की महिलाओं को आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए राखी के निर्माण तथा त्यौहारों को दृष्टिगत रख समूह की महिलाओं को आजीविका आधारित गतिविधि करने के लिए प्रेरित करने के संबंध में डीपीएम को निर्देश दिए गए। बैठक में एक जिला एक उत्पाद के तहत कोदो राईस तथा कोदो कुकीज के हाट बाजार में बिक्री करने के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोदो राईस तथा कोदो कुकीज के पैकेट तैयार कर छूट प्रदान करके हाट बाजारों में विक्रय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को जिले की आवश्‍यकता के अनुसार स्वरोजगार से संबंधित सेवा/उद्यम से संबंधित प्रकरणों को तैयार करने तथा उनका बैंकर्स के माध्यम से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अवारा पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करने के संबंध में जनपद सीईओ तथा नगरीय निकायों के सीएमओ को आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाओं को नगरपालिकाओं से समन्वय कर निकटतम गौषालाओं में शिफ्ट करने के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना के तहत 22 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के संबंध में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखने के लिए भी कार्यक्रम स्थल पर आवष्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 6 सितम्बर को जैतहरी में आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विषय-विषेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहकर स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। आवश्‍यकता होने पर मरीजों का जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में जांच, उपचार तथा ऑपरेशन आदि का कार्य भी किया जाएगा।