ग्राम भ्रमण कर सेवा बस्तियों में हम सब एक है का दिया जा रहा संदेश

समाजिक समरसता लाकर ऊँच नीच का भेद मिटाने जिले में निकाली जा रही स्नेह यात्रा
ग्राम भ्रमण कर सेवा बस्तियों में हम सब एक है का दिया जा रहा संदेश
अनूपपुर I मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुरूप मध्यप्रदेश शासन द्वारा सामाजिक समरसता के लिए चलाई जा रही स्नेह यात्रा आज ग्राम मुंडा, बीड़, लपटा, पपरौड़ी, खूंटाटोला, चोलना, पोंड़ी चोंड़ी, दारसागर होते हुए पयारी में समाप्त हुई। यात्रा का गांव-गांव भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान सेवा बस्तियों में ग्राम भ्रमण आयोजित कर हम सब एक है का संदेश दिया गया। इस दौरान जगद्गुरु राज राजेष्वरानंद माउली सरकार द्वारा यात्रा का नेतृत्व किया गया। उन्होंने हर जाति के व्यक्तियों से ग्रह भेंट कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। गुरुजी ने जनता को पंच सूत्र आम जन को भाग्य की प्राप्ति के लिए बताए, जिसमे शिक्षा की प्रप्ति, उद्योग व कौशल, सामाजिकता व धर्म की प्राप्ति अनिवार्य है तभी इस यात्रा की सार्थकता है। इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पाण्डेय, जनपद पंचायत के सीईओ विरेन्द्रमणि मिश्रा, जनपद सदस्य ओमप्रकाश सिंह, दिनेश राठौर, फते सिंह, पुष्पेन्द्र नामदेव, दिनेश विष्वकर्मा, हेमा राठौर, नयन मिश्रा, टीकम नायक, महेश नापित आदि के साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, नवांकुर संस्थाओ के लोग, परामर्शदाता के साथ सी एम सी एल ड़ी पी छात्र उपस्थित रहे।