अनूपपुर : 16 से 19 मार्च तक गरज, चमक के साथ वर्षा और हवाएं चलने की सम्भावना

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 

आम जनों को सुरक्षा के ऐहतियात बरतने दी गई सलाह
 
अनूपपुर 16 मार्च 2023/ मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल द्वारा अवगत कराया गया है कि 16 से 19 मार्च तक शहडोल संभाग अंतर्गत कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि, तेज हवाएं, गरज, चमक, बिजली और बौछारें की संभावना है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिले के किसानों और नागरिकों से सतर्कता बरतने व सुरक्षाकारी उपाय सुनिश्चित करने की अपील की है। मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अफगानिस्तान और इसके आसपास मध्य क्षोभमण्डलीय स्तर पर अवस्थित है, जिसके साथ एक प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर निम्न स्तरीय क्षोभमण्डल में सक्रिय है। जिसके कारण मौसम परिवर्तित होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि तेज हवा एवं ओला वृष्टि से पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है। कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली क्षति हो सकती है। इसलिए ओलावृष्टि के समय खुले स्थान पर लोग और मवेशी न रहें। पेड़ों के नीचे शरण न लें। कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट के दीवारों का सहारा न लें। इलेक्ट्रिकल उपकरणों के प्लग निकाल दें। घर के अन्दर रहें। किसानों को सलाह दी गई है कि वे पक चुके सरसों, चना, गेहूं और दालों की फसल की जल्द कटाई कर लें।