अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को आयोजित हुई ग्राम सभाएं

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को आयोजित हुई ग्राम सभाएं
अनूपपुर / अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम सभाओं में विभिन्न विभागों के एजेंडा बिन्दुओं के साथ ही ग्राम सभाओं में महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत बाल विवाह न किये जाने हेतु जागरूकता, जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण के लिए जागरूकता के अतिरिक्त पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत गौरव दिवस आयोजन, ईसेवा केन्द्र पर चर्चा, श्रम विभाग अन्तर्गत संबल योजना तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांजन सशक्तीकरण विभाग अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं तथा जनमन योजना एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखी गई।