अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव आवश्यक -- नरेन्द्र तोमर

शलभ भदौरिया के नेतृत्व में प्रदेश के पत्रकार एकजुट -- मनोज द्विवेदी

मुरैना में श्रमजीवी पत्रकारों की प्रांतीय बैठक संपन्न

अनूपपुर / देश में एक नयी परंपरा का चलन देखा जा रहा है कि हम अपने बच्चों की शादी विदेशों में जाकर कर रहे हैं। यह अपनी परंपराओं, अपनी संस्कृति, अपनी जड़ों को खोने जैसा है। यह बहुत जरुरी है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासत, संस्कृति और परंपराओं को बचा कर रखें और उनसे जुड़े रहें। मुरैना में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश स्तरीय आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मप्र विधानसभा के अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर ने उपरोक्त विचार व्यक्त किये। संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया, शरद जोशी, मो अली, उपेन्द्र गौतम, मनोज द्विवेदी, राजकुमार दुबे, अनिल त्रिपाठी , दिलीप सिंह भदौरिया , अजीत मिश्रा,रामशरण शर्मा, घनश्याम डंडोतिया,सरल भदौरिया, शिशुपाल तोमर सहित प्रदेश के सभी जिलों से यहाँ पहुँचे पत्रकारों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि विचार आधारित संगठन को खड़ा करना आसान है लेकिन पत्रकारों के संगठन को खड़ा करना और निरंतर सक्रिय रखना बहुत कठिन है। शलभ भदौरिया ने यह कठिन कार्य करके दिखा दिया है। पत्रकारिता क्षेत्र में पवित्रता बनाये रखना कठिन और महत्वपूर्ण कार्य है इसमें अनेक चुनौतियां आतीं हैं जिसे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इस पवित्रता को बनाये रखा है। श्री तोमर ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की छठवीं प्रदेश कार्यसमिति सम्मेलन तथा मुरैना जिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये  कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र के मानदण्ड और मजबूत होना चाहिए।  पत्रकारों के सुझावों और मांगों पर भी गौर किया जाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा कि वे पत्रकारों की समस्याओं को तत्परता से हल करें। पत्रकारों के ऐसे आयोजनों में साहित्य का भी विषय होना चाहिए जिसमें गहरा अनुसंधान हो और प्रखरता से उस पर विचार मंथन हो ताकि साहित्यिक क्षेत्र में कई विचार आ सके।

परंपराओं से जुड़ाव जरुरी--- 


श्री तोमर ने यह भी कहा कि हम परम्पराओं से दूर हटते जा रहे हैं जबकि हमें परम्परा की ओर ध्यान देने की जरूरत है। मैं कौन हूं यह जानने की जरूरत है। हमारे लोग विदेशों की ओर भागते हैं और विदेशों में जाकर शादी भी करते हैं लेकिन उन्हें यह बात पता नहीं कि हमारे देश की परम्पराओं को लोग अपना रहे हैं जबकि हम उन परम्पराओं से दूर हटते जा रहे हैं। हमें अपने देश और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का एतिहासिक धरोहरों का अध्ययन करना चाहिए ताकि हम लोगों को बता सकें कि हम लोग कौन है और क्या है। हमें यह भी जानकारी नहीं है कि हम जहां रहते हैं वहां की विरासत कितनी और कैसी है। इसलिये हम अपने आसपास के क्षेत्रों को देखें और लोगों को भी अवगत करायें इससे हमारे क्षेत्र की पुरातात्विक धरोहरों की लोगों को जानकारी मिल सकेगी।

पत्रकार भवन के मुद्दे पर किया ध्यानाकर्षण--

 मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने भोपाल स्थित पत्रकार भवन की वास्तविकता से अवगत कराया और कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने पांच लेयर का पुलिस बल लगा कर ,न्यायालय के स्थगन के बावजूद  गलत तरीके से इसे गिरवा दिया।  उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते हुये कहा कि श्री तोमर का श्रमजीवी पत्रकार संघ से नजदीकी रही है और वे संगठन की गतिविधियों से अवगत है इसलिये हमें उम्मीद हैं कि वे हमारी न्यायोचित मांगों से मध्यप्रदेश सरकार को अवगत करायेंगे। वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अली, कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र गौतम ने पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करवाया जाये।  मध्यप्रदेश विधानसभा की पत्रकार दीर्घा समिति में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को प्रतिनिधित्व दिया जाये। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार दुबे ने स्वागत भाषण दिया। 

शलभ भदौरिया के नेतृत्व में प्रदेश के पत्रकार एकजुट-- 

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों और पधारे पत्रकारों का आभार प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मनोज द्विवेदी ने कहा कि प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व में प्रदेश के दस हजार से अधिक पत्रकार एकजुट हैं और मजबूती से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मुरैना सम्मेलन के आयोजक मंडल की प्रशंशा करते हुए सभी पत्रकारों के प्रति आभार प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये। इस अवसर पर मुरैना के विधायक दिनेश गुर्जर, जौरा के विधायक पंकज उपाध्याय, नगर निगम महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, सभापति राधारमण डण्डौतिया, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता विशेष अतिथियों के साथ राहुल सिंह, के के तिवारी, बाबा पाठक, मेंहदी हसन,अजय शुक्ला, गजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।