भाजपा मंडल महामंत्री के अपराधों की लंबी फेहरिस्त,सत्ता के दबाव में नही हुआ जिला बदर - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - कहते है प्रशासन की नजर में क्या आम क्या खास सब एक समान होते है और ये कहावत तब गलत चरितार्थ होती दिखाई दी जब चुनाव से पहले जिला कलेक्टर ने अपराधियों को एक साल के लिए जिला बदर कर जिले में शांति व्यवस्था कायम रहने में अहम कार्यवाही जिला बदर के रूप में की हम कतई ये नही कहते कि किसी भी अपराधी के खिलाफ की गई कार्यवाही उचित नही थी पर अगर यही अपराध सत्ता पक्ष के नेताओं पर दर्ज हो और यही प्रशासन इनके अपराधों को नजर अंदाज कर दे तो सवालिया निशान प्रशासन से लेकर सत्ता पक्ष के उन नेताओं पर भी खड़े होते है जो ऐसे अपराधियों को पार्टी में अहम पद दे कर उनके अपराधों पर सुरक्षा की मोहर लगा देते है ऐसा ही मामला व्यंकटनगर के गोधन निवासी मंडल महामंत्री आशीष कुमार पांडेय का है जिनके अपराधों की फेहरिस्त लंबी है और जो पार्टी अपराध मुक्त की बात करती है उसको ही अपने पार्टी का मंडल महामंत्री बना कर अपराध को संरक्षित करने का काम करती है और अगर आप गोधन निवासी आशीष कुमार पांडेय के अपराधों पर एक नजर डालें तो हैरान ही जायेंगे की आखिर इन महाशय का किसके।दबाव में जिला बदर नही हुआ अपराध क्रमांक 1 - अप. क्र.35/1994 धारा 294,324,341,34 ताहि., अपराध क्रमांक 2 - अप. क्र. 170/96 ,13 जुआं एक्ट,अपराध क्रमांक 3 - अप. क्र. 168/97 ,13 जुआं एक्ट,अपराध क्रमांक 4 - अप. क्र.177/99 धारा 294,323,506 ताहि.,अपराध क्रमांक 5- अप. क्र.120/99धारा 147,148,149,302 ताहि.,अपराध क्रमांक 6 -अप. क्र.26/2003धारा 294,323,327,34ताहि. अपराध क्रमांक 7- अप. क्र.89/2004 धारा 323,506,34 ताहि.,अपराध क्रमांक 8-अप.क्र.24/2005 धारा 341,353,332,186,333ताहि., अपराध क्रमांक 9 - अप.क्र.99/2011 धारा 294,323,506 ताहि.,अपराध क्रमांक 10 - 18/2006 धारा 341,294,323,506 ताहि.,अपराध क्रमांक 11 - थाना पेंड्रा अप. क्र. 229/2000 धारा 292 ताहि, अपराध क्रमांक 12 - अप.क्र.इश्त.क्र.04/2003 धारा 110 जा0फौ0,अपराध क्रमांक 13- इश्त.क्र.20/2004 धारा 110जा0फौ0, अपराध क्रमांक 14- इश्त.क्र.02/2007 धारा 110जा0फौ0,अपराध क्रमांक 15- इश्त.क्र.12/2011धारा 110जा0फौ0, अपराध क्रमांक 16- इश्त.क्र. 04/2012 धारा 110जा0फौ0,अपराध क्रमांक 17 इश्त.क्र.255/16धारा 107,116(3)जा0फौ0,अपराध क्रमांक 18 - इश्त.क्र.777/16 धारा 107,116(3)जा0फौ0 ऐसे और पता नही इस अपराधी के ऊपर कितने अपराध पंजीबद्ध है पर सत्तासीन पार्टी ने आशीष कुमार पांडेय जैसे आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को भाजपा संगठन में मंडल महामंत्री जैसा पद दे कर इनके अपराधों को पालने पोषने का काम करते है इस अपराधी का आतंक अभी खत्म नही हुआ हाल ही में इस अपराधी के यह महज वो अपराध है जो हमारे हाँथ लगे पता नही और कितने अपराधों में इसकी संलिप्तता है और सत्ता पक्ष का अभयदान मंडल महामंत्री के रूप में इसको मिला ,और तो और इस अपराधी के हौसले कैसे बुलंद होते है इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है जहां शहडोल लोकसभा सीट की सांसद हिमाद्रि सिंह के साथ इस अपराधी की तस्वीर इस बात की गवाही दे रही है कि आप कितने बड़े अपराधी क्यों न हो अगर आपको सत्ता का संरक्षण मिल जाये तो आप के सारे अपराध पूण्य में बदल जाते है ऐसा ही कुछ अपराधी आशीष कुमार पांडेय का है,
इनका कहना है

मुझे जानकारी नही है आप मुझे अपराधों की सूची उपलब्ध करा दीजिये अगर कोई अपराधी है और किसी पद पर गलती से है तो तत्काल कार्यवाही की जायेगी भाजपा में अपराधियों के लिए कोई जगह नही है और मंडल महामंत्री बनाने से पहले  इनके बारे में कोई जानकारी कैसे सामने नही आई इसकी पतासाजी की जायेगी

रामदास पुरी भाजपा जिला अध्यक्ष