रजन राठौर के आतंक से परेशान पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार,अनूपपुर पुलिस इस अपराधी पर कब कसेगी लगाम 
अनूपपुर - गलती एक बार दो बार तीन बार उसके बाद जानबूझ कर किया गया अनैतिक कार्य अपराध और ऐसा ही एक अपराधी है जिससे पुलिस भी भलीभांति परचित है चूंकि अपराधों की श्रंखला इतनी है कि पुलिस ने 2023 में जिला बदर के लिए भी प्रतिवेदन दे चुकी है और इस अपराधी के कई मामले अब भी न्यायालय में लंबित है,चूंकि आज ये मामला एक बार फिर इसलिए उठा चूंकि आज बेला निवासी जयकरण राठौर ने पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान से अपनी जान की रक्षा की गुहार लगाई  है और रजन राठौर और उसके साथी पूरन राठौर एवं अन्य साथियों से अपनी जान को खतरा बताया है ,शिकायत में उल्लेख किया गया है कि 

 रजन राठौर के ‌द्वारा गाँव में आतंक फैलाकर प्रार्थी एवं प्रार्थी के परिवार को गाँव के पूरन राठौर एवं अन्य साथियो के साथ सांठ-गाठ करके जान से मारने की धमकी एवं भय पैदा किए जाने बावत्।

विषयान्तर्गत लेख है कि, रजन राठौर पिता रामनिवास राठौर निवासी बेला का है. गाँव में आए दिन विवाद करवाता है और अपने साथी पूरन राठौर, दादी उर्फ ददिवल राठौर, पुष्पेन्द्र राठौर, दुर्गेश राठौर, छविलाल राठौर, शिवनारायण राठौर के साथ मिलकर हमारे परिवार को परेशान करवाता है। इन लोगों से झूठी गवाही करवाता है और हमें ही उल्टा अपराधी बनवा देता है। पूरे गाँव में दहशत का महौल पैदा करके रखा है। कहता है मेरा इस गाँव में मेरा राज चलेगा जैसा मैं चाहूँगा वैसा ही चलेगा।

सिचाई के लिए पाईप जमीन में गडाया हूँ उसे रजन राठौर, दादी उर्फ ददिवल राठौर से निकलवाकर दिनांक 11-09-2024 लगभग दोपहर 12 बजे पाईप कटवा दिया है दादी राठौर रजन राठौर के कहने पर मेरा पाईप काट दिया है। हमारे द्वारा मना करने पर भी नहीं माना कहता है मेरी जो मर्जी पड़ेगा वही करूँगा। मेरे नाम से रिपोर्ट कर दो. यहां तक की जान से मारने की भी धमकी देता है और कहता है कि रजन राठौर हमारा बचाव कर लेगा। रजन राठौर पुलिस वालो को ही अपने पक्ष में मिला कर रखा है। पुलिस जाँच करने आती है तो रजन राठौर को फोन करके गाँव में बुला करके गुप्त गूँ करके बचा लेता है दिनांक 11-09-2024 को पुलिस जॉच में भी गई तो रजन राठौर को फोन करके बुलाये हैं।

रजन राठौर एक अपराधी प्रकृति का व्यक्ति है आये दिन लडाई झगडा करवाता है तथा गाँव में भय पैदा करता है। इसके आतंक से गाँव परेशान है पर डर की वजह से कोई शिकायत करने को तैयार नही होता। इसका अपराधी रिकार्ड थाना अनूपपुर में मौजूद है कि रजन राठौर किस प्रकार का व्यक्ति है।

अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि रजन राठौर तथा उसके सभी दबंग साथियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की कृपा करें।

रजन राठौर के ऊपर 15 से अधिक मामले पहले ही कोतवाली अनूपपुर में पंजीबद्ध है जिसमे के गंभीर अपराध भी दर्ज है सभी अपराध न्यायालय पेश हो चुके है और 2023 में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने कलेक्टर को प्रतिवेदन में इसके जिला बदर की अनुशंसा की थी उस प्रतिवेदन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने अपने प्रतिवेदन क्रमांक-पु.अ./रीडर/11/2023 दिनांक 21/10/2023 प्रस्तुत कर प्रतिवेदन दिया गया था कि अनावेदक थाना क्षेत्र अनूपपुर का सक्रिय आदतन अपराधी होकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है,जो वर्ष 2015 से लगातार अपराध जगत में प्रवेश कर लगातार आपराधिक जीवन व्यतीत कर रहा है,यह आदतन अपराधी है,जो छेड़छाड़ ,शासकीय सेवको को कार्य करने से रोकने हेतु आपराधिक हमला करना,मारपीट,चोरी का प्रयास,लूट,गाली गलौज,जान से मारने की धमकी जैसे अपराधों में लिप्त हो कर लगातार अपराध करता चला आ रहा है,इसके खिलाफ थाने में कई अपराध पंजीबद्ध है अनावेदक के विरुद्ध समय समय पर अपराधों में अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की गई किंतु अनावेदक अपने आपराधिक प्रबृत्ति में सुधार न लाते हुए लगातार अपराध जगत में अग्रसर होते जा रहा है,इसके कृत्य आमजन के हित में नही है जिससे क्षेत्र के आमजनता के जीवन व संपत्ति की सुरक्षा के लिए गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है,ऐसी स्थिति में अनावेदक के विरुद्ध मध्यप्रदेश सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था अधिनियम की धारा 5 के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही आवश्यक है,
इन सब के बावजूद इस व्यक्ति का फिर से इस तरह आम लोगों को परेशान करना और जान से मारने की धमकी देना बड़ा गंभीर मामला है कोतवाली पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे व्यक्ति को खुला छोड़ना आम जन के हित में नही है