नाबालिक लड़की को अपहर्ताकर्ता से किया दस्तयाब पिछले दो सप्ताह से थे लापता,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

नाबालिक लड़की को अपहर्ताकर्ता से किया दस्तयाब पिछले दो सप्ताह से थे लापता
मुंगावली:- नाबालिक बालक बालिकाओं की गुमशुदगी अभियान जिले भर में चलाया जाता है जिसमें पुलिस अधिकारी विनीत कुमार जैन द्वारा अपहर्ताकर्ता एवं आरोपी को शीघ्र पता करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के मार्ग निर्देशन में एसडीओपी मुंगावली सनम बी खान और थाना प्रभारी मुंगावली गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा टीम बनाकर बालिका को पकड़ने के लिए बनाई गई थी जिसमें उप निरीक्षक भुवनेश्वर शर्मा ,सहायक उपनिरीक्षक कान सिंह को अपहर्ताकर्ता एवं आरोपी को शीघ्र पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था , पिछले दो सप्ताह से लापता थी जिसमें नाबालिक लड़की जिसको इंदौर से तकनीकी सहायता से पकड़ लिया गया है बता दें कि दिनांक 22.12.2024 को फरियादया परमिया अहिरवार ने अपनी 15 साल की लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुलाया कर भागा ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर से मुंगावली थाना जिला अशोकनगर में बीएनएस की धारा 137(2) अपराध क्रमांक 437/ 2024 के तहत पंजीकृत विवेचना में लिया गया था
*नाबालिक लड़की को तकनीकी सहायता इंदौर से किया दस्तयाब*
दिनांक 6.1.2025 को तकनीकी साक्ष्य की मदद से पुलिस की टीम के द्वारा अपहरता को इंदौर में पता चलने पर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर द्वारा अपहर्ता एवं आरोपी को पकड़ने हेतु सहायक उपनिरीक्षक कान सिंह आरक्षक रविकांत शर्मा महिला आरक्षक गीता चौधरी को इंदौर रवाना किया गया जिसमें तकनीकी साक्ष्य की मदद से अपहर्ता को संदेही छोटू उर्फ रविन्द्र अहिरवार पुत्र नत्थू अहिरवार निवासी अचलगढ के पास से राऊ इंदौर से दस्तयाब कर वापिस मुंगावली थाने लाया द्वारा पूछताछ कर बयान लिए गए जिसमें बयान में आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू अहिरवार द्वारा भागकर ले जाना एवं उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना बताया जिसमें अपराध में बीएनएस की धारा 64 (m),87 एवं 5 एल/6 पास्को एक्ट की धारा बड़ाकर आरोपी रविन्द्र उर्फ छोटू अहिरवार पुत्र नत्थू अहिरवार निवासी अचलगढ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
*इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका*
उप निरीक्षक भुवनेश्वर शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक कान सिंह,उप निरीक्षक मसीह खान, सहायक उपनिरीक्षक संजय गुप्ता, आरक्षक दीपक यादव, (सायबर सेल अशोकनगर), आरक्षक रविकांत शर्मा, आरक्षक बृखभान धाकड़, आरक्षक दीपक यादव, महिला आरक्षक गीता चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही