डॉ बी बी कुमार राजेश मेडिकल स्टोर कोतमा मे देंगे परामर्श

डॉ बी बी कुमार राजेश मेडिकल स्टोर कोतमा मे देंगे परामर्श
अनूपपुर । अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के मशहूर डॉ बी बी कुमार 08 जनवरी कों कोतमा के राजेश मेडिकल स्टोर मे परामर्श देंगे और मनेंन्द्रगढ़ के शिव मेडिकोज परामर्श देंगे समस्त गठिया रोग एवं वातरोग विशेषज्ञ डॉ बी बी कुमार कोतमा और मनेंन्द्रगढ़ के मेडिकल
में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिन मरीजों को गठियावात की शिकायत, आस्टियो आर्थराईटिस, सोरियाटिक गठिया,रीढ़ की हड्डी का दर्द, पीठ दर्द, अस्थिसमेकन, जोड़ों का दर्द, बार- बार मुंह में छाले होना, हाथ एवं पैर की उंगलियां तिरछी हो जाना, चेहरे पर लाल चट्टे आना, आंखों एवं त्वचा का बार-बार सूखना एवं हाथ एवं पैर की उंगलियां नीली सफेद व काली पड़ जाने जैसी समस्याएं हैं, ऐसे मरीज 08 जनवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिव मेडिकोज सेंट्रल हॉस्पिटल आमाखेरवा रोड मनेंन्द्रगढ़ में डाक्टर से परामर्श के लिए मिल सकते हैं एवं दोपहर 02 बजे से 5 बजे तक राजेश मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल रोड कोतमा में डाक्टर से परामर्श के लिए मिल सकते हैं रजिस्ट्रेशन या जानकारी के हेतु संपर्क 8817871749 करें!