नर्मदा जी की पूजा कर मृत्युंजय आश्रम में संत हरिहरानंद जी से लिया आशीर्वाद सुरेन्द्र मणि को मिला धर्मजागरण क्षेत्र सह प्रमुख का नया दायित्व

नर्मदा जी की पूजा कर मृत्युंजय आश्रम में संत हरिहरानंद जी से लिया आशीर्वाद
सुरेन्द्र मणि को मिला धर्मजागरण क्षेत्र सह प्रमुख का नया दायित्व
अमरकंटक / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकौशल प्रांत के धर्म जागरण प्रमुख सुरेन्द्र मणि को मध्य क्षेत्र का धर्म जागरण सह प्रमुख बनाया गया है। उनकी जगह महा कौशल प्रांत में धर्म जागरण प्रमुख का दायित्व अब राजन जी को प्रदान किया गया है। विगत दिवस दोनों प्रचारक मां नर्मदा उद्गम मन्दिर अमरकंटक पहुंचे। यहाँ उन्होंने भक्तिभाव के साथ माता नर्मदा जी के दर्शन - पूजन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद वे मृत्युंजय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज से सौजन्य भेंट करने पहुंचे। यहाँ महाराज हरिहरानंद स्वामी और प्रचारकों के बीच अमरकंटक के स्वरुप तथा देश के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। नवीन दायित्व प्राप्त होने के बाद दोनों प्रचारकों का नर्मदा माई की उद्गम नगरी में प्रथम आगमन था। इस अवसर पर आश्रम में स्वामी हरिहरानंद जी ने सुरेन्द्र मणि जी एवं राजन जी को रुद्राक्ष की माला पहना कर साल ,श्री फल प्रदान कर उनके यशस्वी ,दीर्घायु जीवन के लिये आशीर्वाद प्रदान किया।