हिंदुस्तान एक्सप्रेस समाचार पत्र समूह के तत्वाधान में अमरकंटक में असहायो, गरीबों को किया गया कंबल  वितरण   

अमरकंटक /अनूपपुर जिले के अमरकंटक जो मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल , पवित्र नगरी अमरकंटक में दिन सोमवार 06- 01- 2025 को राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हिंदुस्तान एक्सप्रेस समूह के तत्वाधान में पतित पावनी मां नर्मदा जी के उद्गम स्थल मेन गेट के सामने अमरकंटक में भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन करने वाले गरीबो ,असहायों एवं नि:शक्तजनों को इस भीषण ठंड में लोगो को  कंबल प्रदाय किया गया  । मानवीय संवेदना का अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्हें ठंड से बचाव हेतु कंबल दिया (ज्ञात हो इन दिनों अमरकंटक में भीषण ठंड पड़ रही है), राष्ट्रीय हिंदी दैनिक,हिंदुस्तान एक्सप्रेस समाचार पत्र समूह के तत्वाधान में अनूपपुर जिला ब्यूरो प्रमुख राजेश शिवहरे हिंदुस्तान एक्सप्रेस समूह के प्रधान संपादक चंद्र प्रकाश शिवहरे की प्रेरणा से  लगभग एक सैकड़ा  लोगों को मानवीय संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गरीबो , असहायों , नि:शक्त जनों को अपने सहयोगी पत्रकार मित्रों के साथ अमरकंटक में पड़ रही ठंड के प्रभाव को देखते हुए सहभागिता प्रदर्शित कर कंबल ओढा कर उनका आशीर्वाद लिया । सभी गरीबों ने उनके इस कार्य हेतु मुक्त कंठ से सराहना की तथा सिर और कंधे पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया की इसी तरह गरीब , असहयों का आगे भी सहयोग , मदद करते रहेंगे ।
 पत्रकार राजेश शिवहरे  द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में उनके साथ अमरकंटक नगर के पत्रकार उमाशंकर पांडे (मुन्नू ), श्रवण उपाध्याय , धनंजय तिवारी , विपुल बर्मन , अंजय तिवारी , प्रवीण तिवारी, संजय तिवारी आदि सभी उपस्थित रहे ।श्री शिवहरे ने बताया कि शीघ्र ही जिला मुख्यालय में भी कंबल  वितरण का कार्यक्रम जल्द किया जाएगा।