अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में दुर्घटना के बाद श्रमिक का निवेदन अधिकारियों और ठेकेदारों पर कानूनी कार्रवाई की मांग
अनूपपुर चचाई। अमरकंटक ताप विदद्भुत गृह चचाई में विगत 6 माह से म्डक् साइड में विदद्भुत सुधारक के रूप में ठेकेदार एम. डी खान के अंडर में राम भजन चैरसिया पिता श्यान लाल चैरसिया पदस्थत था दिनांक 15 अगस्त 2023 को सुबह इमरजेंसी काम में मील के पास फिटिंग करते समय फीटिंग करते समय शॉर्ट सर्किट हो गया जिसके कारण करों पर लगभग 12-13 फिट से गिर गया था जिसके कारण बेहोश हो गया था और साथ में एक दांत टूट गया था और शरीर क्षतिग्रस्त भी हो गया अधिकारियों को जानकारी मिलने पर उचइ अस्पताल पर प्राथमिक उपचार कराया गया और साथ में थाना में सूचना भी दे दिया गया था उसके बाद धनपुरी आर. सी जैन के यहाँ भेज दिया गया वहां जाने के लिए कोई एंस भी नहीं दिया गया जिसके कारण उसे निजी वाहन से जाना पड़ा वह बताया गया एक पैर फ्रैक्चर है उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा और एक पैर फ्रैक्चर उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा साथ में घुटने में पानी भरा हुआ है इसके बाद कच्ची प्लास्टर करके भेज दिया गया श्रमिक के द्वारा बताया गया कि जब पैसे के लिए सुपरवाइजर को बोले तो बोल दिए कि पैसा नहीं देंगे क्योंकि ठेकेदार ने मना कर दिया है अब में परेशान हूँ कहाँ जाऊ और कैसे में अपना दवा करा क्योंकि मेरे घर में में ही सिर्फ कमाने वाला हूँ श्रमिक आगे बताया कि काम करवाते समय किसी तरह का नेपटी नहीं थी यहीं प्रमुख कारण जिसके कारण एक्सीडेंट हुआ है। श्रमिक ने अनूपपुर जिला कलेक्टर एवं मध्य प्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से विनम्र निवेदन किया है कि चचाई पावर प्लांट के सभी दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के ऊपर कानूनी कारवाई करे और समझते हुए उचित इलाज की व्यवस्था करवाये इलाज के समय की भुगतान सुनिश्चित करवायें और यह भी सुनिश्चित करवाई कि मुझे कोई अनफिट ना कर पावर प्लाट में और मुझे नौकरी में रख ले।