*अमरकंटक ने बेलगवा टीम को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल*

*अमरकंटक ने बेलगवा टीम को हराकर जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल*
राजेंद्रग्राम / पुष्पराजगढ़--क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहपुर के ग्राम बेलगांवा मैं दिनांक 25 दिसंबर 2023 से क्षेत्रीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया अमरकंटक एवं बेलगांव की टीम ने अपने अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई फाइनल मैच में बेलगवा टीम ने 15 ओवर के मैच में 135 रन का लक्ष्य दिया जिसे अमरकंटक टीम ने एक विकेट खोकर 9 ओवर में हासिल कर विजेता टीम बनी।
क्रिकेट टूर्नामेंट समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे हीरा सिंह श्याम थे जिन्होंने विजेता अमरकंटक टीम को₹15000 हजार रुपए नगद एवं विजेता ट्रॉफी के साथ सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया वही उपविजेता टीम बेलगवा को पुष्पराजगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश सिंह ने10000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया टूर्नामेंट समापन समारोह में उपस्थित मुख्य रूप से आशुतोष सिंह यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ बेला बाई सरपंच बहपुर, चंद्रभान सिंह सरपंच ताली, पप्पू सिंह सरपंच वसही एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के अलावा हजारों की तादाद में दर्शक उपस्थित थे।