अमरकंटक पहुंच छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने किया नर्मदा  का पूजन अर्चन,,मां नर्मदा से प्रदेश वासियों के लिए सुख संवृद्धि की कामना की  

अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली , पवित्र नगरी अमरकंटक में आज मंगलवार 29/04/2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री  रमेन डेका मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल अमरकंटक में पतित पावनी मां नर्मदा जी का पूरे भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन कर दर्शन बाद मंदिर प्रांगण की परिक्रमा किये । इस दौरान राज्यपाल श्री रमन डेका महोदय नर्मदा उद्गम स्थल मंदिर पहुंच कर पूरे विधि विधान पूर्वक एवं भक्ति भाव के साथ नर्मदा उद्गम कुंड में नर्मदा मंदिर के प्रधान पुजारीयों पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी ,  पंडित उमेश द्विवेदी , पंडित सुनील द्विवेदी तथा पंडित रूपेश द्विवेदी बबलू महाराज के साथ मंत्रोचारण के साथ पूजन अर्चन व अभिषेक कराया गया । तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल महोदय जी ने  पतित पावनी मां नर्मदा मंदिर में विधिवत भक्ति भाव के साथ पूजन अर्चन दर्शन किया तथा मां पार्वती एवं अमरकंठेश्वर महादेव में पूजन दर्शन किया तथा नर्मदा मंदिर के मंदिर समूह की परिक्रमा कर मंदिर के पीछे विश्रांति किया । नर्मदा मंदिर के पुजारियों द्वारा महामहिम को चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किया गया तथा मैया नर्मदा जी का भोग प्रसाद प्रदान किया गया । इस दौरान उन्होंने पुजारी समुदाय के साथ फोटो सेशन भी किया गया ।  नर्मदा मंदिर से रवानगी बाद मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित धरमपानी पहुंचे । महामहिम के पवित्र नगरी अमरकंटक प्रवास के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अनुविभागीय दंडाधिकारी सुधाकर सिंह बघेल , तहसीलदार गौरी शंकर शर्मा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नयन तिवारी , नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी , मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रसाद सिंह धुर्वे , उप निरीक्षक पी एस बघेल , सहायक उपनिरीक्षक अरुण तिवारी , हल्का पटवारी अमरकंटक अश्वनी तिवारी , मंदिर प्रभारी गणेश पाठक आदि सभी उपस्थित रहे ।