*अमरकंटक में कन्या भोज के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद*

अनूपपुर 4 फरवरी 2025- अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव के द्वितीय दिन नर्मदा जयंती के अवसर  कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 351 कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज कराया गया।इस अवसर पर अनूपपुर भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम  भी शामिल होकर  कन्याओं से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालु भक्तों ने कन्याओं को भोजन परोसा।

 *आस्था, उमंग एवं उत्साह के साथ मां नर्मदा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु*

नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक में बड़ी संख्या में भक्तों एवं श्रद्धालु गणों ने पूजन अर्चन किया। मंदिर परिसर में प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था के तहत भक्तों को सहज दर्शन को दृष्टिगत रखते हुए कतार बद्ध कर मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। मां नर्मदा के भक्तों में आस्था, उत्साह और उमंग देखा गया। मंदिर परिसर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया था। पवित्र नगरी अमरकंटक में पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के दरबार में हाजिरी लगाई। अमरकंटक "हर हर नर्मदे, नर्मदे हर" के उदघोष से गुंजायमान रहा। मां नर्मदा के भक्त चुनरी यात्रा एवं भजन संकीर्तन करते हुए मां के दरबार में पहुंचे। बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां नर्मदा को प्रसाद नारियल एवं चुनरी भेंट की। पवित्र नगरी अमरकंटक में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।