अमरकंटक में हुई जोरदार वर्षा , तेज गरज,लपक के साथ भारी बारिस ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक में हुई जोरदार वर्षा , तेज गरज,लपक के साथ भारी बारिस ,,संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में मंगलवार की शाम 4 बजे से लगभग 5:30 बजे तक डेढ़ घंटे की बारिश ने लोगों के बीच भयावह की स्थिति पैदा कर दी थी । आंधी ,तूफान , गरज और लपक से लोग भयभीत हो रहे थे साथ ही जबरदस्त बारिश भी हुई । फलस्वरूप विगत एक सप्ताह से पड़ रही तेज उमश भरी गर्मी से लोगों को राहत भी मिली है । जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी अनुराधा नक्षत्र में पवित्र नगरी अमरकंटक में आज भारी आंधी तूफान के साथ तेज गरज और लपक के साथ डेढ़ घंटे की अनवरत बारिश हुई जिससे अमरकंटक का मौसम अच्छा खासा ठंडक भरा हो गया है । विगत दो दिनों से अमरकंटक नगर का तापमान 35/ 36 डिग्री सेल्सियस चल रहा था जो लुढ़ककर एकदम नीचे पहुंच गया । अमरकंटक में नवतपा के समय बीच-बीच में बारिश होती रही , इसके चलते अमरकंटक का मौसम सामान्य एवं सुहाना बना रहा । विगत दो-तीन दिनों से अमरकंटक नगर में गर्मी का एहसास ज्यादा हो रहा था , उमस भी काफी हो रही थी , आम जनता एवं पर्यटक यात्री भी परेशान हो रहे थे । आज मंगलवार को शायं काल 4 बजे मौसम ने अचानक करवट बाद और थोड़ी देर में बहुत तेज आंधी चली , बादल गरजने लपकने लगे , पूरा आसमान काले बादलों से भर गया और जमकर बारिश हुई । आज हुई अप्रत्याशित वर्षा से लोगों ने राहत की सांस ली तथा मौसम सुखद एवं सुहाना स हो गया ।